AAP की इकलौती महिला मंत्रीः बिरला, बिड़ला या बिडलान?

कागजों में तो मंत्री नाम है राखी बिड़ला
दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राखी बिरला, बिड़ला हैं या बिडलान इसे लेकर असमंजस बरकरार है। कागजों में तो मंत्री महोदया का नाम राखी बिड़ला दर्ज है, लेकिन असल जिंदगी में वह खुद को बिडलान कहती हैं।
जबकि सरकार की अधिसूचना में उनका नाम बिरला दर्ज है। हाईस्कूल का सर्टिफिकेट हो या विधानसभा के गठन की अधिसूचना, सभी जगह हिंदी-अंग्रेजी में बिरला या बिड़ला ही दर्ज है। जबकि राखी के मुताबिक वह बिरला-बिड़ला नहीं बिडलान है।
जबकि सरकार की अधिसूचना में उनका नाम बिरला दर्ज है। हाईस्कूल का सर्टिफिकेट हो या विधानसभा के गठन की अधिसूचना, सभी जगह हिंदी-अंग्रेजी में बिरला या बिड़ला ही दर्ज है। जबकि राखी के मुताबिक वह बिरला-बिड़ला नहीं बिडलान है।
1 of 2
आगे पढ़ें >> टीचर ने डी को बनाया आर
No comments:
Post a Comment