Tuesday, January 7, 2014

फिर नहीं महंगा होगा होम-कार लोन!

rbi will not increase policy rate
भारतीय रिजर्व बैंक आने वाले दिनों में भी ग्राहकों को राहत देने जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक 28 जनवरी को अपनी नीतिगत एवं मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरें अपरिवर्तित रख सकता है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा जुलाई में किए गए सख्त उपायों के चलते रिकवरी अब जून 2014 के बाद देखने को मिलेगी। सब्जियों की घटती कीमतों के चलते दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 9.4 फीसदी पर आ सकती है।

बैंक ऑफ अमेरिका का कहना है कि हमें उम्मीद है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन 28 जनवरी को अपनी समीक्षा में ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर ही बनाए रखेंगे।

इससे पहले विगत 18 दिसंबर को मध्य तिमाही की समीक्षा में भी रिजर्व बैंक गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, इसके साथ ही राजन ने यह भी कहा था कि यदि महंगाई उम्मीद के अनुरूप नीचे नहीं आती है, तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment