Tuesday, January 7, 2014

कॉल सेंटर महिलाकर्मी से 8ने किया 'रेप'

delhi police lodges rape case against 8 call center employees
एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती ने अपने कंपनी के ए‌क अधिकारी समेत आठ लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना ‌हरियाणा के गुड़गांव की है। गाजियाबाद की रहने वाली 28 वर्षीय मोना (बदला हुआ नाम) दिल्ली के आरके पुरम में पीजी में रहती है। उसने रविवार को आरके पुरम थाना पुलिस को दी शिकायत में गुड़गांव के सेक्टर-42 में स्थित एवन ह्वुवेट कॉल सेंटर के आठ लोगों पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।

उसने बताया कि इसमें कंपनी अधिकारी सहित पूरी टीम शामिल है। उन आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं। सुशांतलोक थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की ओर से आई जीरो एफआईआर के आधार पर आरोपी राहुल, पवन भल्ला, नूतन, पूजा खन्ना, जोसफ व अन्य के खिलाफ 376 व 120 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने पीड़िता को मंगलवार को बुलाया है। जांच अधिकारी के अनुसार युवती का मेडिकल जांच कराने के साथ ही उसका अदालत में बयान कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment