Saturday, January 11, 2014

कुमार विश्वास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंडा फेंका

youth creates ruckus in kumar biswas press conference
सैफई महोत्सव को लेकर लखनऊ में मचा सियासी तूफान अभी थमा भी नहीं था कि शनिवार को कुमार विश्वास की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोरदार हंगामा हो गया।

रविवार को अमेठी में होने वाली रैली को लेकर लखनऊ पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास शाम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जब एक नौजवान ने बवाल मचा दिया।

ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने कुमार विश्वास की तरफ अंडा फेंका, हालांकि वह उन्हें लगा नहीं।

वह कॉन्फ्रेंस में ‌कुमार विश्वास के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। शख्स का नाम सैफ जाफरी है। जब उसे पकड़कर बाहर ले जाया जा रहा था, तो उसने मीडिया से कहा, "मेरा नाम सैफ है और मैं बिजनौर जिले के नगीना का रहने वाला हूं। मैं मुलायम यूथ ब्रिगेड का कार्यकर्ता हूं।"

जब उससे हंगामा करने की वजह पूछी गई, तो सैफ ने कहा, "कुमार विश्वास ये लोग इमाम साहब का अपमान करते हैं, शिवजी का अपमान करते हैं। जो लोग धर्म का सम्मान नहीं करते, वे देश का सम्मान क्या करेंगे?"

यह पूछने पर कि कुमार विश्वास ने इस पर माफी मांग ली थी, तो युवक ने कहा, "माफी तो कल्याण‌ ‌सिंह ने भी मांग ली थी, तो क्या मुसलमानों ने उन्हें बाबरी के लिए माफ कर दिया?"

इस बवाल के बाद कुमार विश्वास ने कहा, "जो लोग आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर घबरा गए हैं, ये हरकत वहीं कर रहे हैं। ऐसे आकाओं का राजनीतिक जीवन अब बहुत नहीं बचा है। इन लोगों ने दिल्ली से कोई सबक न‌हीं लिया है।"

इस सवाल पर कि रविवार को रैली के दौरान भी ऐसा ही कुछ हो सकता है, इस पर विश्वास ने कहा, "ऐसे कांड जितने होंगे, अमेठी में हमारी जीत का मार्जिन उतना ज्यादा होगा। हम जिम्मेदारी और भारी अंतर से अमेठी जीत रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जिस बयान को लेकर उन पर हमला किया जा रहा है, वह उन्होंने जुमले की तरह इस्तेमाल किया था और उस पर पहले ही माफी मांग चुके हैं।

No comments:

Post a Comment