Saturday, January 11, 2014

कुमार विश्वास पर अंडा फेंका, हंगामा

edd thrown on kumar vishwas in lucknow
कुमार विश्वास की लखनऊ में हुई प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा हो गया।

खुद को मुलायम यूथ ‌ब्रिगेड, बिजनौर का प्रवक्ता बताने वाले सैफ जाफरी नाम के एक कार्यकर्ता ने कांफ्रेंस के दौरान जमकर बवाल मचाया।

पहले उसने पीछे से कुमार विश्वास पर अंडा फेंका और फिर जोर जोर से कुमार विश्वास मुरदाबाद और कुमार विश्वास वापस जाओ के नारे लगाने लगा।

युवक ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास ने हिंदू और मुस्लिमों के भगवान और अल्लाह का अपमान किया है।

उसने कहा कि जो लोग देवी-देवताओं का सम्मान नहीं कर सकते, उनसे देश के सम्मान की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है।

हालांकि, कुमार विश्वास ने इस पूरे मामले पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन, वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को खींचकर बाहर क‌र दिया।

वहां मौजूद पुलिस ने भी हालात पर काबू करने करने की कोशिश की और उसे थाने लेकर चली गई।

इसके पहले, विश्वास ने इस कार्यक्रम में लखनऊ के करीब एक हजार व्यापारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विश्वास ने अपनी पार्टी के मूल्यों और नीतियों के बारे में बताते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। विश्वास ने कहा कि उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति को खत्म कर देगी।

चुनाव जीतकर लौटूंगा दिल्ली

कुमार विश्वास ने जोशीले अंदाज में यह भी दावा कर डाला कि 12 जनवरी को अमेठी पहुंचने के बाद अब वह चुनाव जीतकर ही दिल्ली लौटेंगे। विश्वास ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से रैली निकलेगी और अमेठी के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे होने वाली रैली में शामिल होगी।

No comments:

Post a Comment