Saturday, January 11, 2014

रेप की कोशिश, आरोपी को 5 जूते की सजा

weird decision of panchayat on rape accused
क्षेत्र के एक गांव में युवक ने साढे़ चार साल की बालिका के साथ दुराचार का प्रयास किया। इसके बाद गांव में बिरादरी की पंचायत हुई, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

जिस पर पंचों के आदेश पर बच्ची की मां ने आरोपी युवक को पांच जूते मारे। पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। यह मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव का है।

रेलवे लाइन के पास स्थित इस गांव के एक युवक ने गुरुवार दुपहर को पड़ोसी की साढे़ चार साल की बेटी को बहला फुसला कर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। बच्ची के रोने पर आरोपी उसे छोड़ कर भाग गया।

बालिका के परिजनों ने बिरादरी के जिम्मेदार लोगों को इस बारे में बताया तो शुक्रवार दुपहर को गांव में ही बिरादरी की पंचायत बैठ गई, जिसमें आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए।

पंचों के आदेश पर आरोपी के परिजनों ने आरोपी युवक को पंचायत में पेश किया। पंचायत में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। जिस पर पंचों ने उसे पांच जूते मारने की सजा सुनाई।

पीड़िता बच्ची की मां ने पंचायत में ही आरोपी युवक को पांच जूते मारे, तब पंचायत ने उसे जाने दिया। इस संबंध में किसी ने पुलिस को खबर नहीं दी है।

मंसूरपुर इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई घटना या पंचायत होने की जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment