Saturday, January 11, 2014

499 पदों पर भर्ती, 29 तक करें आवेदन

Recruitment in Maharashtra electricity transmission company limited
महाराष्ट्र राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कं. लि. में विभिन्न पदों पर कुल 499 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में कार्यपालक अभियन्ता (वितरण) के 18 पद, कार्यपालक अभियन्ता (सिविल) का 1 पद, उप कार्यपालक अभियन्ता (वितरण) के 76 पद, कार्यपालक अभियन्ता (सिविल) के 2 पद, सहायक अभियन्ता (वितरण) के 114 पद, कनिष्ठ अभियन्ता (वितरण) के 247 पद शामिल हैं।

वहीं गैर अभियंता पदों में सहायक महाप्रबंधक के 2 पद, वरिष्ठ प्रबंधक के 3 पद, प्रबंधक के 4 पद, सहायक महाप्रबंधक (एचआर) का 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) के 2 पद, प्रबंधक (एचआर) के 5 पद, उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी का 1 पद, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) के 9 पद, उप प्रबंधक (एचआर) के 11 पद तथा करिष्ठ सुरक्षा अधिकारी/कनिष्ठ सर्तकता अधिकारी के 3 पद शामिल हैं।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य व अन्य ‌पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 250 रूपये निर्धारित है।

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथ‌ि 29 जनवरी, ‌2014 निर्धारित है।

आयु, शैक्षिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक जानकारी तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महा ट्रांस्को की वेबसाइट http://www.mahatransco.in/ या http://www.mahatransco.in/wps/wcm/connect/msetcl/main/home/careers+and+job+openings#.Us9q0rQ6KKY पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment