Saturday, January 11, 2014

तौकीर तोड़ लेंगे सपा से सभी 'रिश्ते-नाते'

touqir raza leaves sp
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष व हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के सलाहकार मौलाना तौकीर रजा खां शनिवार को समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ देंगे।

वह सभी सरकारी सुविधाएं भी वापस कर देंगे। इसका ऐलान वह बरेली में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे।

मौलाना ने बताया कि पांच दिसंबर को सीएम को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था, लेकिन अभी गठबंधन नहीं टूटा था।

उन्होंने सांप्रदायिकता को रोकने और सेक्युलर विचार को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा चुनाव के लिए तीन शर्तों पर सपा से गठबंधन किया था।

गठबंधन में दंगा जांच आयोग का गठन करने, पीसीएस (जे) में उर्दू का पेपर इसी साल से बहाल करने और बेकुसूर लोगों से मुकदमे वापसी की शर्तें थीं। सरकार ने इन पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं किया।

कहा, कोसीकलां से मुजफ्फरनगर तक छोटे-बड़े सौ से ज्यादा दंगे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से धन मिला पर मदरसा मॉडर्न शिक्षकों को वेतन नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment