Saturday, January 4, 2014

AK के फ्लैट पर सवाल, मोदी का करोड़ों का ऑफिस तैयार

AK के फ्लैट पर सवाल, मोदी का करोड़ों का ऑफिस तैयार

करोड़ों का है मोदी का नया ऑफिस

करोड़ों का है मोदी का नया ऑफिस

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए पांच-पांच कमरे वाले दो डुप्ले चुने गए, तो राजधानी में बवाल मच गया। ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि अगले ही दिन केजरीवाल ने ये सरकारी फ्लैट लेने से इनकार कर दिया।

केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो वह अब भी चार कमरे वाले मकान में रहते हैं और सरकारी फ्लैट में केवल पांच कमरे हैं, लेकिन मेरे चाहने वालों ने फोन कर कहा कि इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसलिए मैंने अब छोटा घर खोजने के लिए कहा है।

लेकिन इस बीच खबर आई है कि भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का नया दफ्तर बनकर तैयार है। वह बहुत जल्द इसमें तशरीफ लाने वाले हैं। यह ऑफिस 150 करोड़ रुपए में तैयार किया गया है।
1 of 4

No comments:

Post a Comment