केजरीवाल ही नहीं और भी हैं सादगी के 'सुपरस्टार'

केजरीवाल के अलावा भी 'आम आदमी'
खुद को आम आदमी का नेता बताने वाले अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में पहले लो प्रोफाइल मुख्यमंत्री नहीं हैं। इनके अलावा और भी कई मुख्यमंत्री हैं जो सादगी और बिना शान-ओ-शौकत के साथ जीवन जी रहे हैं।बंगले पर बवालः डुप्ले नहीं लेंगे सीएम केजरीवाल
भाजपा हो या माकपा या फिर तृणमूल हर पार्टी में कोई न कोई ऐसा नेता है जो लाल बत्ती, लक्जरी कारों और आलीशान बंगलों से इतर लो प्रोफाइल रहकर काम कर रहे हैं। बस वह अरविंद केजरीवाल की तरह मीडिया की सुर्खियां नहीं बने हैं।
1 of 6
आगे पढ़ें >> देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री मानिक सरकार
No comments:
Post a Comment