Saturday, January 4, 2014

'बयान से मुकर जाओ, नहीं तो पूरे परिवार को मार दूंगा'

Jyoti murder case: dont give statement, otherwise I'll kill your whole family
अपनी बेटी ज्योति के लिए इंसाफ मांग रहे बूटी राम को पूरे परिवार को खत्म करने की बार-बार मिल रही धमकियों ने अदालत में बयान से मुकरने के लिए मजबूर कर दिया।

उन्हें पेशी से एक दिन पहले 22 दिसंबर को मनीमाजरा से अपने घर पर बुलाकर और 23 दिसंबर को पंचकूला की अदालत में पेश होने से चंद घंटे पहले मोहाली में हथियारों से लैस कार सवार चार लोगों ने विधायक रामकुमार के खिलाफ बयान नहीं देने की धमकियां दीं।

इससे वह इतने टूट गए कि ज्योति हत्याकांड में शिकायतकर्ता होने के बावजूद वह बयानों से पलट गए। शुक्रवार को बूटी राम ने अपने वकील के साथ पुलिस कमिश्नर राजबीर देसवाल और डीसीपी अश्विन शेणवी से धमकी देने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई और खुद की सुरक्षा की भी मांग की।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में उन्होंने अपनी शिकायत दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से बूटी राम की करीब एक घंटा बातचीत हुई।

बूटी राम के वकील के मुताबिक, सुरक्षा के लिए वह अगले सप्ताह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
उधर, पुलिस आयुक्त� ने शिकायत के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

साथ ही कानूनी सलाह लेने की भी बात कही है। अगर जरूरत पड़ी तो जीरो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। �

घर पर धमकी देकर साथ ले आया भुंगा बस स्टैंड
ज्योति के पिता बूटी राम ने पुलिस से कहा कि अपने पूर्व बयानों से पलटने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। गवाही से एक दिन पहले पहुंचकर वह मनीमाजरा के एक होटल में रुके।

शाम को ज्योति के मामा लखविंदर ने फोन कर पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कही। इसलिए वह तत्काल अपने घर रवाना हो गए।

वह रात करीब 10.30 बजे अपने घर पहुंचे तो वहां लखविंदर के अलावा एक और अज्ञात व्यक्ति मौजूद था। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और साथ चलने को कहा।

कार सवारों से मिलवाया, थप्पड़ जड़े
अज्ञात व्यक्ति के साथ बूटी राम भुंगा बस स्टैंड पहुंचे, जहां पहले से ही एक कार खड़ी थी। कार में राजेन्द्र कुमार, एक वकील और एक महिला मौजूद थी।

महिला ने खुद को रामकुमार की पत्नी बताया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बूटी राम को कार में धकेल दिया और तीन चार थप्पड़ मारे।

उसने पंचकूला कोर्ट में रामकुमार चौधरी और दूसरे मुलजिमों के खिलाफ बयान देने पर बूटी राम और उनके परिजनों की हत्या की धमकी देने के साथ-साथ 23 दिसंबर को उनके लोगों के साथ कोर्ट में जाने की हिदायत दी।

हाली में हथियारों से लैस कार सवारों ने घेरा
बूटी राम ने बताया कि 23 दिसंबर की सुबह चार बजे वह वकील, लखविंदर और ड्राइवर रंजीत के साथ कोर्ट के लिए रवाना हुए।

मोहाली पहुंचने पर एक और कार ने उन्हें रोका, जिसमें हथियारों से लैस चार व्यक्ति सवार थे। उन्होंने भी धमकाया कि अगर कोर्ट में मुलजिमों के खिलाफ गवाही दी तो जान से मार दिए जाओगे।

चंडीगढ़ में वकील के घर समझाया, फिर कोर्ट परिसर में घेरा
इसके बाद उन्हें 23 दिसंबर को चंडीगढ़ के एक सरदार वकील के घर ले जाकर, बयान से मुकरने के बारे में समझाया गया और फिर धमकियां दी गईं।

पंचकूला कोर्ट परिसर में भी कुछ लोगों ने बूटी राम को घेर लिया। इन घटनाक्रमों से बूटी राम इतने सहम गए कि कोर्ट में अपने बयान ही बदल लिए।

बूटी राम ने 23 दिसंबर 2013 को गवाही के दौरान कोर्ट में कहा था कि वह नहीं जानते कि रामकुमार चौधरी कौन है और ज्योति उसके संपर्क में कैसे आई?�

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment