Saturday, January 4, 2014

अब बंधेगा राहुल की ताजपोशी का समां

congress hints at rahul's anointment as pm candidate
अपनी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ तौर से राहुल गांधी के लिए आगे का रास्ता साफ कर दिया है।

सरकार और कांग्रेस में हर कोई कह रहा है कि प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी की ताजपोशी की नींव रख दी है।

शायद यह तय पटकथा के मुताबिक हो रहा है कि प्रधानमंत्री के बाद अब राहुल गांधी के प्रमोशन को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है।

मनमोहन सिंह की कोशिश के बाद 17 जनवरी तक राहुल के पक्ष में समां बनाने की पूरी तैयारी अब शीर्ष स्तर से शुरू हो रही है।

पढ़ें, जाते-जाते मोदी पर हमला बोल गए मनमोहन!

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रेस से हटने के बाद अब राहुल गांधी का प्रमोशन अब औपचारिक माना जा रहा है। मनमोहन सिंह ने राहुल में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुर का खुलकर जिक्र किया।

हालांकि राहुल की पीएम उम्मीदवारी का ऐलान उन्होंने खुद से करने से परहेज किया और थोड़ा बहुत सस्पेंस बनाकर रखने की कोशिश की।

कांग्रेस के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आखिर ऐसा कैसे कर सकते थे, क्योंकि इतनी बड़ी घोषणा करने का विशेषाधिकार सिर्फ सोनिया गांधी के पास है।

मगर पार्टी में बड़े नेता अब बातों बातों में खुलकर राहुल गांधी को ही इसका असली हकदार कह रहे है।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि पूरी पार्टी पूरा विश्व जानता है कि कांग्रेस में जब कभी प्रधानमंत्री पद का सवाल उठेगा, राहुल गांधी का नाम सबसे पहले आएगा।

मगर राजनीतिक दलों की कुछ औपचारिकताएं होती हैं। एक प्रक्रिया है। जब कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने की बात कर चुकी है तो इसका ऐलान उचित समय में किया जाएगा।

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि राहुल कांग्रेस के स्वाभाविक नेता हैं। जनता जब अपना आशीर्वाद देगी। तो निश्चित ही वह प्रधानमंत्री बनेंगे।

No comments:

Post a Comment