
क्रिकेट के मैदान पर साल का पहला फाइनल मुकाबला शरजाह में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान विजय जोल (27) और संजू सैमसन (3) खेल रहे हैं।
ओपनर अंकुश बैंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन 34 गेंदों में 47 रन (7 चौका और 1 छक्का) बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत का पहला विकेट अखिल हरवाडेकर (12) के रूप में गिरा।
भारत ने एशिया कप अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को मात दी थी। विजय जोल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment