Saturday, January 4, 2014

LIVE: भारत का स्कोर 300 के पार

LIVE: india vs pakistan in asia cup final
क्रिकेट के मैदान पर साल का पहला फाइनल मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया है।

शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक भारत ने 44.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं।

कप्तान विजय जोल (100 रन, 120 गेंद, 7 चौका और 2 छक्का) शतक लगाकर आउट हो गए। आउट होने से पहले जोल ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी निभाई। विजय जोल ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

जोल के बाद संजू सैमसन ने भी शतक ठोक दिया। हालांकि वह भी शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 87 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

ओपनर अंकुश बैंस ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की लेकिन 34 गेंदों में 47 रन (7 चौका और 1 छक्का) बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत का पहला विकेट अखिल हरवाडेकर (12) के रूप में गिरा।

भारत ने एशिया कप अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को मात दी ‌थी। विजय जोल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment