Saturday, January 4, 2014

पसंद नहीं था 'सीईओ' बेटी का क्लब जाना, की हत्या

Lady ceo murdered by her mother
मां-बेटी के प्रेम भरे रिश्ते को कलंकित करते हुए एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी की हत्या करवा दी। आरोपी मां को बेटी का रहन-सहन व नाइट क्लब में घूमना पसंद नहीं था, इसलिए उसने दो लोगों के साथ मिलकर बेटी की हत्या करवा दी।

सेक्टर-45 में 27/28 दिसंबर की रात को हुई रीयल इस्टेट कंपनी की सीईओ किरण कोहली की सनसनीखेज हत्या के मामले में सीआईए एनआईटी पुलिस ने शुक्रवार को मां को गिरफ्तार कर लिया है।

बाकी दोनों हत्यारों की तलाश जारी है। आरोपी मां ने खुलासा किया है कि वह बेटी को मारने की कोशिश एक बार पहले भी कर चुकी थी। शुक्रवार दोपहर आयोजित एक प्रेसवार्ता में पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

एसीपी पूनम दलाल ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से मृतका किरण कोहली की मां पुष्पा कोहली द्वारा दिए जा रहे बयानों पर पुलिस को लगातार संदेह हो रहा था। महिला ने बताया कि घटना वाली रात बुर्के में दो महिलाएं उसकी बेटी से मिलने आईं थीं।

बेटी किरण ने उसे पानी पिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। लेकिन पुलिस ने मौके से मिले सबूतों के आधार पर छानबीन के बाद जब पुष्पा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने इसी दिवाली से कुछ दिनों पहले बेटी के खाने में नींद की गोली मिला दी थी, बेटी के सोने पर तकिया लेकर मुंह दबाने लगी लेकिन इसी बीच उसकी नींद खुल गई।

बेटी के पूछने पर उसने बहाना बनाया कि उस पर कोई ऊपरी चक्कर है, भूत आने के कारण वह ऐसा कर रही थी। पुष्पा कोहली ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी बेटी ने प्रेम विवाह किया था लेकिन बाद में दिल्ली में तलाक का केस डाल दिया।

गलत संगत से मां थी परेशान
वह नोएडा में कारोबार करने के दौरान गलत संगत में पड़ गई, शराब पीने लगी थी और नाइट क्लब में जाती थी। कुछ दिनों पहले ही बेटी ने एक स्पोर्ट्स कार खरीदी थी।

महिला ने बताया कि घर की बदनामी होने के डर से उसने रिश्ते के अंकल कुलविंद्र व उसके दोस्त के साथ मिल कर तीन माह पहले हत्या की योजना बनाई।

कुलविंद्र पंजाब पुलिस में है और जालंधर में तैनात है। महिला ने इन दोनों को एक लाख रुपए व कुछ गहने देने की बात करके हत्या के लिए तैयार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment