Saturday, January 4, 2014

खाने में नमक कम पड़ा तो ले ली पत्नी की जान

farmer kills wife after she forgets to add salt in curry, then hangs self
झारखंड में रांची से 85 किलोमीटर दूर कोलीबेड़ा इलाके में एक पति ने पत्नी का इस बात पर कत्ल कर दिया कि वह खाने में नमक डालना भूल गई थी।

पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।

मिनटों में महिला के साथ हुई 3 वारदात!


जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी का खाने में नमक को लेकर झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि पुनीत और शोभा घटना की रात झगड़ रहे थे। आरोपी पुनीत रात 10 बजे के आसपास शराब पीकर घर आया।

रेप की कोशिश में मारा गया बदमाश


जब खाने में नमक को लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई तो उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

No comments:

Post a Comment