बंगले पर बवालः डुप्ले नहीं लेंगे सीएम केजरीवाल

दस कमरों के दो डुप्ले पर हुआ बवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया है। उनके रहने के लिए भगवान दास रोड पर दस कमरो वाले दो डुप्ले तैयार किए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह ये सरकारी बंगले नहीं लेंगे।
इस बंगले को लेकर काफी हो-हल्ला मच गया था। चुनावों में सादगी को मुद्दा बनाकर उतरे केजरीवाल के सरकारी निवास के तौर पर जब दो डुप्ले तैयार कराए जाने से जुड़ी खबर मिली, तो मीडिया ने आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर घेर लिया था।
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने अपनी सफाई में कहा था कि मीडिया को इन डुप्ले की तुलना पिछली मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले से करनी चाहिए, ताकि अंतर साफ हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा था वह एक मकान में रहेंगे, दूसरा कैंप ऑफिस की तरह काम करेगा, ताकि ज्यादा काम कर सकें। लेकिन शनिवार सवेरे सारा फैसला पलट गया।
इस बंगले को लेकर काफी हो-हल्ला मच गया था। चुनावों में सादगी को मुद्दा बनाकर उतरे केजरीवाल के सरकारी निवास के तौर पर जब दो डुप्ले तैयार कराए जाने से जुड़ी खबर मिली, तो मीडिया ने आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर घेर लिया था।
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने अपनी सफाई में कहा था कि मीडिया को इन डुप्ले की तुलना पिछली मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले से करनी चाहिए, ताकि अंतर साफ हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा था वह एक मकान में रहेंगे, दूसरा कैंप ऑफिस की तरह काम करेगा, ताकि ज्यादा काम कर सकें। लेकिन शनिवार सवेरे सारा फैसला पलट गया।
1 of 6
आगे पढ़ें >> मेरे लिए छोटा सरकारी घर ढूंढें-केजरीवाल
No comments:
Post a Comment