Saturday, January 4, 2014

312 पदों पर भर्ती का मौका, करें आवेदन

Recruitment on not teaching posts in DU
दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शिक्षण पदों को भरने के लिए विभिन्न पदों पर कुल 312 रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में संयुक्त निदेशक, डीएचएमआई के 2 पद, सीनियर सिस्टम एनेलिस्ट/सीनियर सिस्टम प्रोग्रामर के 4 पद, प्रबंधक का 1 पद, सहायक रजिस्ट्रार के 3 पद, प्रोग्रामर के 3 पद, प्रबंधक, अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस का 1 पद, योग व्यवस्‍थापक का 1 पद, हिंदी अधिकारी का 1 पद, वरिष्ठ सहायक के 35 पद, हिंदी अनुवादक के 2 पद, सांख्यिकी सहायक के 3 पद, सहायक पुरालेखपाल का 1 पद, कनिष्ठ सहायक के 255 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आयु, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और आवेदन संबंधी विशेष जानकारी के लिए आवेदक दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://work.du.ac.in/du/index.php?page=advertisement-2 पर लॉग ऑन करें।


No comments:

Post a Comment