
लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसके बाद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची 10 से 15 दिनों में जारी कर दी जाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि अगले दो महीने में ये साफ हो जाएगा कि हम कहां कहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं और आम चुनाव की तैयारी पर राज्यवार चर्चा की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस सूची में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी से नए जुड़ रहे साफ छवि के लोगों को भी टिकट दिया जा सकता है।
कुमार विश्वास का भी अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि केजरीवाल पीएम बनने के काबिल हैं और उनको पीएम बनना चाहिए।
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबले को योगेंद्र यादव ने देश के लिए दुर्भाग्य करार दिया।
संजय सिंह ने कहा कि अगले दो महीने में ये साफ हो जाएगा कि हम कहां कहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। इसमें अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं और आम चुनाव की तैयारी पर राज्यवार चर्चा की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस सूची में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी से नए जुड़ रहे साफ छवि के लोगों को भी टिकट दिया जा सकता है।
कुमार विश्वास का भी अमेठी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि केजरीवाल पीएम बनने के काबिल हैं और उनको पीएम बनना चाहिए।
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबले को योगेंद्र यादव ने देश के लिए दुर्भाग्य करार दिया।
No comments:
Post a Comment