Saturday, January 4, 2014

नहीं होगी मोदी की मुरादाबाद और बरेली रैली

modi moradabad and bareilly rally canceled
मोदी के करीबी और यूपी भाजपा प्रभारी अमित शाह ने साफ कर दिया है कि मुरादाबाद में नरेंद्र मोदी की रैली नहीं होगी। मुरादाबाद मंडल के भाजपाइयों को मेरठ में होने जा रही रैली में ही शिरकत करने को कहा गया है।

स्थानीय नेताओं को इसके लिए भीड़ जुटाने को कहा गया है। मेरठ में एक फरवरी को मोदी रैली को संबोधित करेंगे।

अमित शाह ने तीन दिन पहले लखनऊ में मुरादाबाद मंडल के भाजपा नेताआ की बैठक कॉल की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में मोदी की रैलियों की लिस्ट फाइनल होनी थी।

देखें, देवयानी की तालाशी का वीडियो

वेस्ट यूपी में केवल एक रैली दी जानी थी। जिसमें मेरठ को नाम फाइनल हुआ। इसी मीटिंग में बरेली की रैली भी निरस्त कर दी गई। मुरादाबाद में रैली की डिमांड उठी लेकिन भीड़ का मानक पूरा करने में नेताओं ने ठोस आश्वासन नहीं दिया।

न्यूनतम एक लाख की भीड़ को जुटाने को लेकर दुविधा का शिकार हुए नेता बैठक में दमदार ढंग से मोदी की रैली नहीं मांग सके।

पढ़ें, बीजेपी नेताओं को लगा केजरीवाल का मफलर रोग!

आखिर में अमित शाह ने साफ किया रैली एक फरवरी को मेरठ में होगी और इसी रैली में मुरादाबाद मंडल भाजपा भी शिरकत करेगी। हरेक जिले में टीमें बनाकर इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ ले जाने की जिम्मेदारियां बांटी गई हैं।

No comments:

Post a Comment