Saturday, January 4, 2014

‘राहुल-मोदी में से चुनाव सबसे ज्यादा घातक’

Both Modi and Rahul disastrous for India: AAP
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला। उन्होंने पीएम के मोदी पर वार को लेकर कहा कि अगर देश को सिर्फ राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच किसी एक का चुनाव करना पड़ा तो यह सबसे ज्यादा घातक होगा।

संजय सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में भारत सरकार ने जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों पर खास काम नहीं किया। इस दौरान न तो रोजगार में बढ़ोतरी हुई, न ही महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकी। लिहाजा चुनावों में वोट मांगने तक का नैतिक अधिकार कांग्रेस सरकार ने खो दिया है।

दस सालों के भीतर अगर प्रधानमंत्री देश का भला नहीं कर सकते तो अगले पांच सालों के लिए जनता फिर से उन पर यकीन कैसे करेगी। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि भाजपा के नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए घातक होगा।

उन्होंने कहा कि इस बयान के जरिए प्रधानमंत्री सिर्फ आधा सच बोल रहे हैं। अगर देश को सिर्फ राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच किसी एक का चुनाव करना पड़ा तो यह सबसे ज्यादा घातक होगा।

संजय सिंह ने कहा कि नेताओं को व्यक्तियों की राजनीति छोड़नी पड़ेगी। देश का भला राहुल बनाम मोदी से नहीं होगा, इसकी जगह हमें जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों की बात करनी होगी।

No comments:

Post a Comment