
क्रिकेट के मैदान पर साल का पहला फाइनल मुकाबला शारजाह में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में समाचार लिखे जाने पाकिस्तान ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। भारत ने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान विजय जोल और संजू सैमसन ने शतकीय पारियां खेली।
कप्तान विजय जोल (100 रन, 120 गेंद, 7 चौका और 2 छक्का) शतक लगाकर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। आउट होने से पहले जोल ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी निभाई। विजय जोल ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
पढ़ें- वीरू ही नहीं अफरीदी को भी लगा पहले दिन झटका
जोल के बाद संजू सैमसन ने भी शतक ठोका। हालांकि वह भी शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 87 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।
मिली आतिशी शुरुआत
इससे पहले ओपनर अंकुश बैंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन 34 गेंदों में 47 रन (7 चौका और 1 छक्का) बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत का पहला विकेट अखिल हरवाडेकर (12) के रूप में गिरा।
पढ़ें- असल में सिर्फ 28 गेंदों में जड़ा एंडरसन ने रिकॉर्डतोड़ शतक!
भारत ने एशिया कप अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को मात दी थी। विजय जोल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment