Saturday, January 4, 2014

मिनटों में महिला के साथ हुई 3वारदात!

मिनटों में महिला के साथ हुई 3 वारदात!

शव पंखे से लटका देख उड़े होश

शव पंखे से लटका देख उड़े होश

उत्तर प्रदेश में खुर्जा के मुरारीनगर कालोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूटपाट के बाद महिला वकील निशी (27) की हत्या कर बदमाश शव को फंदे पर लटकाकर फरार हो गए। शाम चार बजे जब उसका ममेरा भाई घर पहुंचा तो शव पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसने शव उतार कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस का शक परिवार के करीबियों पर है।

चंद मिनटों में हुई वारदात
दिनदहाड़े लूटपाट के बाद अधिवक्ता की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। चंद मिनटों में सिमट रही वारदात की कहानी पर पुलिस और आसपास के लोग विश्वास नहीं कर रहे। ममेरे भाई ने अकेले फांसी के फंदे से शव उतार कर परिजनों को सूचना दी। किसी ने शव फांसी के फंदे पर लटका नहीं देखा। इसके चलते पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं।
1 of 4

No comments:

Post a Comment