Monday, January 6, 2014

शिवाजी ने सूरत को नहीं लूटा था: मोदी

shivaji had not looted surat said modi
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठा योद्धा शिवाजी महाराज ने सूरत को नहीं लूटा था। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शहर में मौजूद औरंगजेब के खजाने को लूटा था।

महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में सांगली स्थित शिव प्रतिष्ठान के एक समारोह में मोदी ने कहा कि शिवाजी पर सूरत को लूटने का आरोप लगाना उस महान मराठा योद्धा का अपमान होगा।

उन्होंने सूरत को नहीं लूटा बल्कि यहां मौजूद औरंगजेब के खजाने को लूट कर धन का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए किया। मोदी ने कहा कि शिवाजी के बारे में तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया यह तथ्य काफी समय से प्रचलित है।

पढ़ें, भारत ने जड़ा अमे‌रिका के मुंह पर तमाचा'


मोदी ने कहा कि उन्हें एक योद्धा की तरह ही देखा गया। लेकिन वह बेहद कुशल प्रशासक भी थे। उनके कार्य करने की शैली आज भी प्रासंगिक है। इस पहलू को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

शिव प्रतिष्ठान के इस समारोह में शिव सेना के अनंत गीते, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे। समारोह में सात हजार लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment