Monday, January 6, 2014

'राहुल के पास योग्यता के नाम पर वंश'

Bjp leader slam rahul gandhi on Dynasties
भाजपा ने प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल को सबसे योग्य उम्मीदवार करार दिए जाने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की क़ड़ी आलोचना की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री को राहुल की उस साख के बारे में बताना चाहिए, जिसके आधार पर वह उन्हें सबसे योग्य उम्मीदवार बता रहे हैं।

उन्होंने राहुल की ऊंची साख के बारे में बात की लेकिन अच्छा होता वह इसका ब्योरा देते। राहुल की योग्यता सिर्फ यह है कि उनके खानदान के लोग प्रधानमंत्री रहे हैं।

खुद को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर न पेश किए जाने संबंधी मनमोहन के बयान पर भी वेंकैया ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर मनमोहन रिटायर नहीं होंगे तो लोग कांग्रेस को रिटायर कर देंगे।

दरअसल मनमोहन सिंह को अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने की जरूरत नहीं थी। लोगों ने कांग्रेस को रिटायर करने का मन बना लिया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के जो नतीजे हासिल हुए हैं उनसे यह साफ हो गया है।

मनमोहन सिंह की ओर से नरेंद्र मोदी को देश के लिए विनाशकारी बताने का जवाब देते हुए वेंकैया ने कहा कि मोदी कांग्रेस के लिए विनाशकारी साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि इतिहास में मनमोहन सिंह इस देश के सबसे निष्प्रभावी, कमजोर और दब्बू प्रधानमंत्री करार दिए जाएंगे। उन्हें सबसे भ्रष्ट सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा।

उन्हें एक ऐसे प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा, जिसने हर मायने में देश को अंधेरे में धकेल दिया। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निम्न आर्थिक विकास दर, कमरतोड़ महंगाई, कमजोर विदेशी मुद्रा भंडार, मैन्यूफैक्चरिंग और कृषि में धीमेपन और बेरोजगारी के लिए याद किया जाएगा।��

No comments:

Post a Comment