Monday, January 6, 2014

देश भर में छाने को ‘आप’ ने बनाया मास्टर प्लान

Aap party ready for fight in loksabha election
दिल्ली फतह के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अब पूरे देश में छा जाने को तैयार है।

रविवार को खत्म हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने ऐलान किया कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों के साथ ही हरियाणा की 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर 'आप' अपना प्रत्याशी उतारेगी। आंध्र प्रदेश, उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र में भी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

चुनाव अभियान की घोषणा करते हुए 'मैं भी आम आदमी हूं' नारे के साथ पार्टी ने 10 से 26 जनवरी तक देशभर में निशुल्क सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है।

चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी ने योगेंद्र यादव, संजय सिंह और पंकज गुप्ता की तीन सदस्यीय समन्वय समिति भी बना दी है।

लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए पार्टी ने 'आप' की वेबसाइट पर 15 जनवरी तक आवेदन करने को कहा है।

चुनाव समन्वय समिति के स्क्रीनिंग के बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) टिकट के दावेदारों का अंतिम फैसला करेगी। 20 जनवरी तक लोकसभा चुनाव की पहली सूची भी जारी करने की पार्टी ने उम्मीद जताई है।

No comments:

Post a Comment