Monday, January 6, 2014

हाईस्पीड बाइक से करते थे अपराध

snatcher arrested from delhi
हाईफाई लाइफ स्टाइल जीने के लिए धूम फिल्म की तर्ज पर तेज बाइक चलाकर स्नेचिंग करने वाले कुख्यात बदमाशों को अपराध शाखा ने दबोचा है।

आरोपियों की पहचान कसबा शाहपुर, मुजफ्फरनगर निवासी खलील मंसूरी (23) और कसबा टीटरु, सहारनपुर निवासी� रेहान मंसूरी (19) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये कीमत के छह महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने आदर्श नगर इलाके में स्नेचिंग की एक दर्जन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। अपराध शाखा पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को एंटी स्नेचिंग सेल को सूचना मिली थी कि झपटमारी की वारदातों में शामिल खलील मंसूरी और उसका साथी आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

खलील के अलावा उसके दूसरे आरोपी की पहचान उसके रिश्तेदार रेहान मंसूरी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान खलील ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पूर्व दोनों व्यवसाय के लिए दिल्ली आए थे।

यहां आकर उन्होंने कपड़ों का काम शुरू किया। काम न चलने पर उन्होंने स्नेचिंग शुरू कर दी। खलील ने बताया कि वह धूम फिल्म से बहुत प्रभावित हुआ।

इसके अलावा दोनों महंगे कपड़े व अन्य बेहद महंगे शौक थे। यही नहीं दोनों को महंगी हाई स्पीड बाइक पर करतब दिखाने का भी शौक था। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने झपटमारी की वारदात शुरू कर दी।

आदर्श नगर इलाके में ही इन लोगों ने दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे दिया।

No comments:

Post a Comment