Monday, January 6, 2014

'फिक्स मैच खेल रहे हैं मोदी और रामदेव'

match fixing between modi and ramdev?
अपने बयानों के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने मोदी और रामदेव की संयुक्त रैली को फिक्स मैच बता दिया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी कहा कि रामदेव और मोदी के बीच मैच फिक्स था।

बाबा रामदेव ने समर्थन के लिए बीजेपी और मोदी के सामने कुछ शर्तें रख दी थीं, जिन्‍हें एक संयुक्त रैली में मोदी ने मान लिया।

खास बात ये कि तालकटोरा स्टेडियम में दोनों की ये संयक्त सभा पहले से तय थी। बाबा रामदेव, बीजेपी और मोदी ने सोशल मीडिया पर इस सभा का प्रचार भी किया था।

लेकिन अचानक से योगगुरु बाबा रामदेव गुस्‍से में आ गए और उन्होंने बीजेपी और मोदी को सामने समर्थन के लिए कुछ शर्तें रख दीं। उन्होंने कह दिया कि अगर कांग्रेस इन शर्तों को मानने के लिए तैयार होती है तो उसे भी समर्थन देने पर विचार किया जा सकता है।

इसके बाद हुई तालकटोरा स्टेडियम में रैली जिसमें मोदी और बीजेपी बाबा के सामने नतमस्तक नजर आए। मोदी ने मंच से बाबा की सभी शर्तों पर इकरार की मुहर लगाई और गदगद बाबा ने बीजेपी को समर्थन की घोषणा कर दी।

अब समाजवादी पार्टी और जेडीयू ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे एक फिक्स मैच करार दे दिया है।

No comments:

Post a Comment