Monday, January 6, 2014

यूपी के टीपू पर भी चढ़ा केजरीवाल का रंग!

यूपी के टीपू पर भी चढ़ा केजरीवाल का रंग!

यूपी में AAP का असर

यूपी में AAP का असर

आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए यूपी के सीएम और सपा के युवराज अखिलेश यादव ने भी अपने काफिले में गाड़ियों की संख्या आधी कर दी है।

खबर के मुताबिक पहले उनके काफिले में करीब दस गाड़ियां होती थीं लेकिन अब उनके काफिले में मात्र पांच ही गाड़ियां हुआ करेंगी।

साथ ही उनके काफिले के लिए कहीं ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। इससे पहले अखिलेश ने जनता दरबार भी शुरू कर दिया था जिसे मायावती सरकार के दौरान बंद कर दिया गया था।

माना जा रहा है कि ये उसी आम आदमी पार्टी का असर है जिसकी नज़र दिल्ली के बाद अब यूपी पर टिकी हैं। ऐसे में मुलायम को पीएम की कुर्सी पर बैठाने का सपना देख रहे अखिलेश ने कमर कस ली है।
1 of 4

No comments:

Post a Comment