Monday, January 6, 2014

'18 घंटे बिजली देंगे पर ‌कटिया मत डालना'

bicycle marathon of samajwadi party start in up
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए।

समाजवादी पार्टी की साइकिल मैराथन में पहुंचे पांच हजार से ज्यादा नौजवान शिकोहाबाद से सैफई तक करीब 55 किमी जोश के साथ साइकिल लेकर दौड़े। युवाओं की हौंसला अफजाई के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव न केवल शिकोहाबाद पहुंचे बल्कि कठफोरी से साइकिल भी चलाई।

जनपद ही नहीं मैनपुरी, इटावा, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ क्षेत्रों से भी काफी संख्या में युवा मैराथन में भाग लेने यहां पहुंचे थे। कड़ाके की सर्दी में मैदान में तड़के चार बजे से डटे युवाओं के बीच पहुंच कर मुख्यमंत्री ने जोश भर दिया।

सुबह 10.40 पर जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने हरी झंडी दिखाई। साइकिल लेकर हजारों युवाओं का कारवां सैफई की तरफ कूच करने लगा। इस बीच दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से थम गया।

साइकिल वालों का रेला काफी आगे बढ़ चुका था तो भीड हाईवे पर बने मंच पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निकट पहुंच गई। यहां मंच से मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में लैपटाप, कन्या विद्या धन से लेकर सरकार की तमाम उपलब्धियों का गिना डाला।

वह बोले, कम समय में हमने बहुत काम किया है। जब उन्होंने जेड़ा झाल परियोजना का जिक्र किया तो भीड़ के बीच से बिजली-बिजली... की आवाज उठने लगी।

मुख्यमंत्री ने भीड़ के मूड को समझा और तत्काल घोषणा कर दी कि देहात क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देंगे। जब तालियां बजी तो सीएम ने और भी दरियादिली दिखाते हुए कहा कि 18 घंटे बिजली का आदेश सोमवार से ही लागू कर देंगे। साथ में यह भी कहा क‌ि लाइन में कटिया मत डालना।

अपनी बात को साइकिल और समाजवाद से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने साइकिल को हरेक वर्ग, किसानों और गरीबों की सवारी बताया। मंच से अपनी बात दस मिनट में समाप्त कर मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से शिकोहाबाद से कठफोरी पहुंचे।

No comments:

Post a Comment