Monday, January 6, 2014

पॉलीटेक्निक जेईई में आवेदन तारीख घोषित

Date release of polytechnic jee

खास-खास

आवेदन करें
  • पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आज से मिलेंगे फार्म
  • पहली बार ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की भी सुविधा
  • राजकीय पॉलीटेक्निक व डाकघर से मिल रहे आवेदन फार्म
  • जहां से खरीदा आवेदन फार्म, छात्रों को वहीं करना होगा जमा
  • 27, 28 और 29 अप्रैल को होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा
तकनीकी शिक्षा परिषद (बीटीई) से संबद्ध राजकीय, एडेड और प्राइवेट पॉलीटेक्निक में दाखिले को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी।

पॉलीटेक्निक में चल रहे डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी व अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स 10 फरवरी तक� आवेदन कर सकेंगे।

बीटीई ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है। पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27, 28 और 29 अप्रैल आयोजित होगी।

जहां से खरीदा , वहीं होगा आवेदन फार्म जमा
पॉलीटेक्निक जेईई के आवेदन फार्म की बिक्री सोमवार से नवयुग मार्केट स्थित प्रमुख डाकघर और शास्त्रीनगर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक से होगी।

बीटीई ने इस बार जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फार्म का शुल्क� 450 तो एससी-एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की है।

स्टूडेंट्स ने जिस संस्था या डाकघर से जेईई आवेदन फार्म खरीदा है तो उसे उस जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक में ही निर्धारित तिथि तक आवेदन फार्म जमा करना होगा।

इस बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देगी राहत

बीटीई ने इस बार जेईई में ऑनलाइन आवेदन की नई व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक� डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेईईसीयूपी डॉट ओआरजी पर लॉगइन करके ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदक बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड के जरिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment