Monday, January 6, 2014

'शीला के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?'

arvind kejriwal wants more time for action against sheela
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर दोहराया है कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल के मुताबिक वह कितना भी रसूखदार क्यों ना हो अगर उसके खिलाफ सबूत मिला तो कार्रवाई जरूर होगी।

योगगुरु बाबा रामदेव के उठाए इस सवाल पर कि सत्ता में आ जाने के बावजूद उन्होंने अब तक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की है, जबकि उन्होंने खुद कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाले के सबूत दिखाए थे।

केजरीवाल ने कहा कि अब तक उन्होंने शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 370 पन्नों की जो भ्रष्टाचार संबंधी रिपोर्ट बनाई थी, वो मीडिया रिपोर्ट पर आधारित थी। इसलिए उन्हें इन तथ्यों को जुटाने और कार्रवाई करने के लिए वक्त चाहिए।

कार्रवाई का भरोसा
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हो या फिर आम आदमी पार्टी का कोई नेता अगर वह भ्रष्टाचार में मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार को बने अभी आठ दिन ही हुए हैं, इसलिए उन्हें एंटी करप्शन विभाग को दुरुस्त करने और कार्रवाई के लिए थोड़ा वक्त चाहिए।

केजरीवाल के मुताबिक कार्रवाई से पहले एंटी करप्शन विभाग को भी ठीक करना जरूरी है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जाते वक्त पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम को सुधारने के लिए थोड़ा समय लग रहा है। इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स हो या कोई दूसरा घोटाला। उसमें तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment