Monday, January 6, 2014

सपाइयों ने पुलिस बूथ में घुसकर सिपाही को पीटा

Hooliganism by samajwadi support
अपने सुप्रीमो की लाख नसीहतों के बाद भी सपाइयों की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही है।

फैजाबाद में टोल टैक्स कर्मियों पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को बाराबंकी में मामूली विवाद में सपाइयों ने एक सिपाही को भरे बाजार धुन दिया।

जान बचाने के लिए भागकर पुलिस बूथ में घुसे सिपाही को हमलावरों ने बूथ के अंदर घुसकर भी पीटा। एक होमगार्ड ने हमलावरों पर रायफल तानी तब जाकर वे भागे।

हंगामे के बीच कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों के बीच कोतवाल ने समझौता करा दिया। हमलावर सपाई सदर विधायक के खास बताए जा रहे हैं।

लखनऊ में तैनात सिपाही व शहर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग निवासी गौरव श्रीवास्तव अपने साथी रोहित के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे नाका सतरिख चौराहे पर गए थे।

तभी वहां बीच रास्ते में बाइक से खडे़ सपा कार्यकर्ता वक्षराज सिंह यादव से सिपाही ने रास्ते से बाइक हटाने कहा। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई।

आरोप है कि इसके बाद वक्षराज सिंह ने फोन कर अपने भाई व अन्य साथियों को बुला लिया। वक्षराज का भाई धरम यादव सपा से सदर विधायक का खास बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे धरम यादव व अन्य साथियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ाकर पीटा। सिपाही भागकर ट्रैफिक पुलिस के बूथ में घुस गया तो हमलावरों ने बूथ के भीतर घुसकर उसकी पिटाई की।

इस दौरान पिकेट ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड ने हमलावरों पर रायफल तानते हुए गोली मारने की धमकी दी तब जाकर सभी मौके से भागे।

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था, किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है।

कोतवाली में हंगामा करते रहे सपाई


सिपाही की पिटाई करने वाले सपा कार्यकर्ताओं की दबंगई का आलम यह था इस मामले के बाद कोतवाली के सामने काफी संख्या में सपाइयों की भीड़ जुट गई।

कोतवाली में चौकी इंचार्ज बड़ेल राजेश यादव व सपाइयों के बीच बहस हुई। सपाई हंगामा करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई : रामगोपाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फैजाबाद, औरैया और दूसरी� जगह पर टोल प्लाजा पर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। औरैया और कानपुर में टोल प्लाजा पर हुए उपद्रव में सपा कार्यकर्ताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment