Monday, January 6, 2014

बाप मारता रहा, बेटे को घसीटती रही बाघिन

यूपी: बाप गन्ने से मारता रहा, बेटे को बाघिन घसीटती रही

युवक बना आदमखोर बाघिन का शिकार

युवक बना आदमखोर बाघिन का शिकार

वन विभाग पदचिह्न ही देखता रह गया और आदमखोर बाघिन ने रविवार को एक युवक को शिकार बना लिया। यूपी में संभल के मिठनपुर मौजा गांव में 29 दिसंबर को युवक को निवाला बनाने के बाद से लगातार बाघिन की दहाड़ सुनी जा रही थी।

उसे पकड़ने के लिए आठ दिन से ऑपरेशन भी चल रहा था। लेकिन वन विभाग की सारी सजगता धरी रह गई और रविवार को बाघिन ने छजलैट के चंगेरी गांव में एक और युवक को मार डाला। बाघिन के आतंक से पूरे मंडल के लोग डरे-सहमे हुए हैं।
1 of 6

No comments:

Post a Comment