Saturday, March 22, 2014

उमा बोलीं, भोपाल से नहीं मांगा टिकट

uma bharti never demanded ticket from bhopal
उमा भारती के झांसी की जगह भोपाल से टिकट मांगने की खबरें मीडिया में आईं लेकिन भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने इनका खंडन किया है।

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी उमा भारती ने भोपाल से टिकट मांगे जाने की खबरों को बेबुनियाद और आधारहीन बताया है।

मीडिया में भारती द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर भोपाल से टिकट मांगने से संबंधित खबर आने पर स्थानीय कार्यकर्ता विचलित हो उठे।

नागपुर में मौजूद उमा भारती को जब यह खबर लगी तो उन्होंने तत्काल फैक्स भेजकर सफाई दी। फैक्स में उन्होंने समाचार को बेबुनियाद व आधारहीन बताते हुए कहा कि उन्होंने भोपाल से टिकट मांगने के संबंध में कोई चिट्ठी राजनाथ सिंह को नहीं लिखी।

वह बीस मार्च को नागपुर में रानी अवंतीबाई बलिदान दिवस पर नितिन गडकरी एवं प्रहलाद पटेल के साथ एक जनसभा में भाग लेने आई थीं।

21 मार्च को झांसी लोकसभा सीट पर कुछ कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करनी थी। उनका बायां पैर 1996 की दुर्घटना के बाद से कमजोर है। करीब एक हफ्ते पहले पुन: उसी पैर में चोट लग गई। इस कारण तकलीफ बढ़ गई। इस कारण सभी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े

चिकित्सकों के परामर्श के बाद वह अब आगे की यात्रा करेंगी। फैक्स आने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया।

No comments:

Post a Comment