Friday, March 21, 2014

फिर कटा सिंह का टिकट, प्रमोद ही होंगे प्रत्याशी

pramod patel will contest from pratapgarh
सपा ने लोकसभा की प्रतापगढ़ सीट से सीएन सिंह का टिकट फिर काट दिया है।

राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रतापगढ़ से प्रमोद पटेल ही अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

एक पखवारे के भीतर सपा ने प्रतापगढ़ को लेकर दो बार अपना फैसला बदला है। दूसरी बार सिंह का टिकट काटकर फिर प्रमोद को उम्मीदवार बनाया गया है।

प्रमोद पूर्व सांसद जंगबहादुर पटेल के पुत्र हैं। इससे पहले 6 मार्च को सीएन सिंह का टिकट काटकर प्रमोद पटेल को देने की घोषणा की थी।

18 मार्च पार्टी ने फैसला बदलते हुए सीएन सिंह को फिर प्रत्याशी बनाया, लेकिन पार्टी ने बृहस्पतिवार को फिर निर्णय पलट दिया और पटेल को उम्मीदवार बना दिया।

उधर, राजस्थान की अलवर सीट से बिरजानंद यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

No comments:

Post a Comment