Tuesday, March 25, 2014

सेंसेक्‍स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा सबसे ऊपर!

sensex reach on all time high
बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में जोखिम भी बढ़ जाता है। इस माहौल में निवेशकों चुनिंदा शेयरों में ही निवेश करना चाहिए। करेक्शन या रेजिस्टेंस लेवल के आसपास कारोबार कर रहे शेयरों को लेकर खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

- निधि सारस्वत, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, बोनांजा पोर्टफोलियो

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी न किए जाने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बैंकिंग सेक्टर में तगड़ी लिवाली से घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर जा पहुंचे।

हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 300.16 अंक की छलांग लगाकर 22,055.48 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले इसने 22,074.34 अंक के ऑल टाइम हाई को भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 6,583.50 अंक के रिकॉर्ड पर रहा। इसने भी इंट्रा डे कारोबार में 6,591.90 अंक का लाइफ टाइम हाई को छुआ।

एशियाई बाजारों में तेजी के सकारात्मक संकेत के बीच एफआईआई की लिवाली से बैंकिंग वर्ग सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी की तेजी पर रहा। इसके अलावा तेल-गैस 2.46 फीसदी, मेटल 0.97, ऑटो 0.91, पावर 0.89, सीजी 0.83, रीयल्टी 0.52 और एफएमसीजी 0.42 फीसदी की बढ़त पर रहे।

दूसरी ओर फार्मा में 0.61 और आईटी 0.02 फीसदी की गिरावट देखी गई। ओएनजीसी द्वारा दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक बुलाए जाने की खबर से कंपनी के शेयर 4.27 फीसदी बढ़कर 321.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाले प्रमुख शेयरों में गेल इंडिया 4.81 फीसदी, ओएनजीसी 4.27, आईसीआईसीआई बैंक 3.71, कोल इंडिया 2.81, हीरो मोटोकॉर्प 2.60, एचडीएफसी बैंक 2.53, एचडीएफसी 2.17, बजाज ऑटो 2.11, रिलायंस 1.83, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.62, एक्सिस बैंक 1.53, एसएसएलटी 1.37, स्टेट बैंक 1.35, टाटा पावर 1.32, आईटीसी 1.11, एलएंडटी 0.88, मारुति सुजुकी 0.72, भेल 0.67, टाटा मोटर्स 0.58, टाटा स्टील 0.30, हिंडाल्को 0.25 और एयरटेल 0.14 फीसदी बढ़त के साथ शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में डा रेड्डी 1.34 फीसदी, विप्रो 0.98, सिप्ला 0.80, सनफार्मा 0.64, इनफोसिस 0.60 और एनटीपीसी 0.39 नुकसान में रहे।

No comments:

Post a Comment