Sunday, March 23, 2014

'कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य बनाने का लालच दिया'

congress tempted me to make rs member said satpal
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद सतपाल महाराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता और बडे़ विभाग देने का लालच दिया था।

उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं इस पर कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं और राज्यसभा की सदस्यता किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को देने की सलाह देता हूं। चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में कई प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। जो इसके हकदार हैं।'

इन अटकलों पर कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके कुछ सहयोगी विधायक अभी या बाद में उनके पीछे आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सशक्त महिला हैं और अपने फैसले स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यही बात अन्य विधायकों के लिए भी सही है।

उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सरकार को गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय हमारा मिशन उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करना और केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

No comments:

Post a Comment