Friday, March 21, 2014

फर्जी डॉक्टरों पर सीबीआई का फंदा

CBI's nationwide action against fake doctors
सीबीआई ने उन डॉक्टरों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरु की है जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से फर्जी कागजात बनवाकर खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं। इन डॉक्टरों ने पहले कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट (सीएसआई) से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर प्रैक्टिस के लिए सरकारी शर्तों को पूरा करने की कवायद में एमसीआई से नकली सर्टिफिकेट और कागजात बनावाए।

सीबीआई, एमसीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जो इस रैकेट में शामिल हैं। अब तक ऐसे चार डॉक्टर सीबीआई के घेरे में आ गए चुके हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुछ दिनों पूर्व शिकायत मिली थी कि कुछ डॉक्टर सीएसआई देशों से पढाई करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने की शर्तो को पूरा करने के लिए एमसीआई से नकली कागजात बनवा रखे हैं। सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बृहस्पतिवार को इसकी जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा है कि इस बावत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर देशव्यापी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। सिन्हा के मुताबिक यह एक गंभीर मामला है क्योंकि ऐसे डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment