Saturday, February 15, 2014

अखिलेश का दावा, सपा जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें

CM claims to win highest seat
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी सर्वेक्षणों को नकारते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ज्यादा सीटों पर जीतेगी।

बिना नाम लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि लोग रैलियों और उपलब्धियों के मुकाबले में हार गए हैं।

उनकी सरकार ने दो साल के कार्यकाल में जो कुछ किया है जनता उसका आकलन करके सपा को जिताएगी।

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षणों से कुछ जानकारी जरूर मिलती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि ये पूरी तरह सही हैं। हर सर्वेक्षण में कोई न कोई कमी रहती ही है।

जहां तक प्रदेश का सवाल है तो सपा सरकार ने जिस तरह से सभी वर्गों के लिए काम किया है उसे देखते हुए उसे ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

अखिलेश ने कहा कि लोग रैलियों में मुकाबला कर रहे थे लेकिन हार गए। उपलब्धियों में मुकाबला करने की कोशिश की तो हार गए। जनता आकलन करेगी कि किसने क्या किया है।

अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों के समायोजन, मुफ्त सिंचाई, कन्या विद्याधन, लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता, 102 व 108 एंबुलेंस, मुफ्त दवा व पैथोलॉजी जांच, नए मेडिकल कॉलेज, सड़क, पुल, बिजली आदि का इंतजाम किया है।

दो साल की इन उपलब्धियों को लेकर सपा जनता के बीच जाएगी। नए मंत्रियों को विभाग के� बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment