Friday, March 28, 2014

जम्मू: मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी ढेर

attack in Jammu, One died
भारत प्रशासित कश्मीर में कठुआ ज़िले के कालीबाड़ी इलाक़े में एक चरमपंथी हमला हुआ है और शुरूआती जानकारी के अनुसार चरमपंथियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फ़िलहाल मुठभेड़ जारी है।

हमले में तीन चरमपंथी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों चरमपंथी इससे पहले कठुआ ज़िले के दयालचक इलाक़े में हुए एक चरमपंथी हमले में शामिल थे। उस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

शुरूआती ख़बरों के अनुसार शुक्रवार सुबह पांच बजे के क़रीब सेना की वर्दी पहने हुए तीन चरमपंथियों ने दयालचक में एक बोलेरो गाड़ी को अपने क़ब्ज़े में लिया।

पहला हमला
उनमें बैठे लोगों पर फ़ायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। ये लोग राधास्वामी सेवक बताए जाते हैं और सतसंग के लिए पर जम्मू से ब्यास जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार चरमपंथियों ने बोलेरो गाड़ी छीन ली और फिर ड्राइवर के साथ ही उसे लेकर सांबा की ओर भाग गए। बाद में इन्होंने दयालचक से लगभग 20 किलोमीटर दूर कालीबाड़ी स्थित सेना के कैंप पर हमला किया।

पुलिस के अनुसार चरमपंथी इस समय एक कॉलेज में घुसे हुए हैं और मुठभेड़ जारी है।

पुलिस ने इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है और तलाशी का अभियान जारी है। ग़ौरतलब है कि ये इलाक़ा हीरानगर के क़रीब हैं जहां सितंबर 2013 में हुए इसी तरह के एक चरमपंथी हमले में 12 लोग मारे गए थे।

ये इलाक़ा एलओसी यानी की भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के भी बहुत क़रीब है जिसके कारण ये बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है और यहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम आम दिनों में भी रहते हैं।

No comments:

Post a Comment