Friday, March 21, 2014

अजहरूद्दीन को टिकट देने पर भड़के कांग्रेसी

congress workers angry over ticket to azharuddin
कांग्रेस की ओर से राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ टोंक जिले में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने अजहर के खिलाफ नारे लगाए तथा उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इधर, सीकर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद का भारी विरोध शुरू हो गया है और यहां बाजौर-पिपराली के बीच गुरूवार को कुछ युवकों ने स्वामी सुमेधानन्द की कार पर पथराव किया। बाबा रामदेव की सिफारिश पर भाजपा ने स्वामी सुमेधानंद को मौका दिया है।

अजहर का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोंक-सवाईमाधोपुर से उम्मीदवार बदलने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में रोष है। यदि अल्पसंख्यक के नाते टिकट देना था तो इस सीट से कांग्रेस के किसी अल्पसंख्यक नेता को टिकट दिया जा सकता था।

इधर, स्वामी सुमेधानंद को पथराव में कोई चोट नहीं आई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झण्डे दिखा कर अपना रोष जाहिर किया।

No comments:

Post a Comment