Saturday, February 15, 2014

प्रेम संबंध पर भाई ने ली भाई की जान

youth stabbed to death by brother on affair with married woman
मुंबई में वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले एक युवक को प्रेम करने के एवज में जान गंवानी पड़ी। शादीशुदा महिला से संबध रखने से खफा उसके ही बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी।

मारे गए युवक जितुराज के मध्य मुंबई के दादर इलाके की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध थे। इससे उसका बड़ा भाई नवीन गोस्वामी बेहद नाराज था। दोनों के बीच इस बात पर शनिवार को कहासुनी इस हद तक बढ़ी कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पीठ में ताबड़तोड़ चाकू के तीन हमले किए और उसे मार डाला।

हत्याकांड का आरोपी नवीन गोस्वामी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह अपने छोटे भाई और उत्तर प्रदेश की ही एक शादीशुदा महिला के संबंधों से नाराज था। नवीन ने यह बात महिला के पति को बता दी थी।

इस पर महिला को उसके पति ने बुरी तरह फटकारा। यह बात जितुराज को पता चली तो वह बड़े भाई नवीन गोस्वामी से बहस करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी इतनी तल्ख हो गई कि नवीन ने चाकू उठा लिया और जितुराज पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। उसे नजदीक के सुश्रुषा अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment