Tuesday, March 25, 2014

सोने में गिरावट जारी, जानिए भाव

gold price down regulary in six day
सोने की कीमतों में छठे दिन भी लगतार कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

विदेशी बाजारों में गिरावट और स्थानीय स्तर पर बिकवाली तेज रहने से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सोने के भाव 150 रुपये घटकर 30,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं, चांदी में लगातार छठे सत्र गिरावट रही और भाव 400 रुपये उतरकर 44,550 रुपये प्रति किलो पर बोले गए।

सोने के सिक्के 50 रुपये उतरकर 25,200 रुपये प्रति पर बिके। जबकि, चांदी सिक्कों में स्थिरता रही। चांदी सिक्का लिवाली 84,000 और बिकवाली भाव 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

अमेरिका में अगले साल ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों के चलते विदेशी बाजारों में भाव कमजोर हुए। सिंगापुर में सोना 0.7 फीसदी नीचे 1,325.05 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया और चांदी 1.1 फीसदी गिरकर 20.10 डॉलर प्रति औंस पर रही।

No comments:

Post a Comment