Sunday, March 23, 2014

महाराष्ट्र: छह किसानों ने की आत्महत्या

maharashtra farmer suicide increasing
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल ही में भारी वर्षा और ओले गिरने से बर्बाद हुई फसल के कारण किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले दो दिनों में और छह किसानों ने आत्महत्या की है।

सूत्रों के अनुसार पिछले 24 फरवरी से 22 मार्च तक 20 किसानों ने आत्महत्या की है। भारी ऋण के बोझ और फसल के बर्बाद होने के कारण नांदेड जिला में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में 52 वर्षीय कामा जी अंबेराव, 45 वर्षीय नंदू राठौड़, 35 वर्षीय ओमकार जुगनके और 50 वर्षीय कुंडालिक मंतालवाड शामिल हैं।

लातूर और उस्मानाबाद में 55 वर्षीय शिवाजी तंडाले व 55 वर्षीय सोजराबाई पाटिल ने आत्महत्या की। सरकार ने किसानों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है, जिसमें 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर गैर सिंचित खेती के लिए, 15 हजार रुपये सिंचित खेती के लिए और 25 हजार रुपये बागवानी के लिए दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment