Thursday, January 9, 2014

लवली ने केजरीवाल को लिखा पत्र, दी कड़ी चेतावनी

lovely writes letter to kejriwal
दिल्ली में सरकार बनाने में समर्थन देने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अघोषित बिजली कटौती रोकने की मांग की है।

उन्होंने बुधवार को अमर उजाला से कहा कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो कांग्रेस सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने पत्र में लिखा है, 'कड़कड़ाती ठंड में दो से आठ घंटे की कटौती हो रही है। झुग्गी-झोपड़ी, पुनर्वास कॉलोनियों, अनधिकृत कॉलोनियों, डीडीए फ्लैटों में दिक्कत अधिक है। पश्चिमी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात बेकाबू हो रहे हैं। सर्दी में यह हाल है तो गर्मियों में स्थिति भयानक रूप ले लेगी। जनता की भावनाओं से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री स्वयं ऊर्जा विभाग का कार्य देख रहे हैं।'

पत्र में अंतिम लाइन में कहा गया है, 'मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे। दिल्ली के लोगों और कांग्रेसजनों को इस मूलभूत सुविधा के लिए आंदोलन का रास्ता नहीं अपनाना पड़ेगा।'

उन्होंने बताया कि कि पिछले वर्षों में सर्दी में बिजली कभी नहीं जाती थी। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों, निगम पार्षद व विधायकों ने संपर्क करके बिजली कटौती की शिकायतें दी हैं। सरकार का दायित्व है कि वह नागरिकों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाए।

No comments:

Post a Comment