Thursday, January 9, 2014

'आप' की राह पर राजे, सादगी से रहने की सलाह

Raje government orders to his officials
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर मंत्रियों व अधिकारियों को सादगी से रहने और लोगों की सुनने के निर्देश दिए हैं। राजे ने आम आदमी के काम को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

सरकार की ओर से शीघ्र ही गुड गवर्नेंस एक्ट तैयार करने का भी निर्णय किया गया है। सचिवालय में हो रही डीएम-एसपी कांफ्रेंस में फिजूल खर्ची रोकने व जनता को राहत देने को कहा गया।

राजे ने मंत्रियों को चेताया कि अपने कार्यों में सादगी का परिचय दें और पुलिस एस्कॉर्ट नहीं रखें। सीएम ने निर्देश दिया कि सरकारी कार्यक्रमों, गोष्ठियों व सेमिनारों के लिए पांच सितारा होटल बुक नहीं करवाए जाएं।

अभिनंदन कार्यक्रमों में खर्चों पर कमी लाएं और सरकारी कार्यक्रमों के सामूहिक भोज का खर्च सरकार पर नहीं डालें। इसके अलावा दो सरकारी गाड़ियां नहीं रखने और उसे निजी कामों में इस्तेमाल न करने के भी निर्देश भी दिए हैं।

जिला अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में एक-एक बालिका को गोद लेने और संबंधित बालिका के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भरण पोषण का पूरा जिम्मा उठाने को कहा गया है।

साथ ही एक-एक गांव गोद लेने और आदर्श गांव के रूप में विकसित करने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment