Thursday, January 9, 2014

'झाड़ू' बना मुसीबत, केजरीवाल को नोटिस

high court issues notice to arvind kejariwal
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।

मामला पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का है। इसके चलते ही कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब तलब किया है।

नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने चुनाव चिह्न झाड़ू पर अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी।

उनका दावा था कि पिछले ‌लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न के रूप में उनकी पार्टी को दिया था।

पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में यह चुनाव ‌चिह्न आयोग ने आम आदमी पार्टी को दे दिया, जबकि इस पर नैतिक पार्टी का हक है।

नैतिक पार्टी की दलीलों को सुनने और विचार करने के बाद जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस महेंद्र दयाल की बेंच ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

No comments:

Post a Comment