
लूट के आरोपी की तलाश में दबिश देने आई पुरकाजी पुलिस पर गांव सीकरी में लोगों ने हमला कर दिया। जमकर पथराव और मारपीट की। गुस्साए लोगों ने महिला दरोगा को बंधक बना लिया।
हमले में महिला दरोगा समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस जीप भी तोड़फोड़ के बाद नाले में फेंक दी गई। मामले में 13 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दबिश के लिए गई थी टीम
बुधवार सुबह पुरकाजी पुलिस टीम ने दरोगा आजाद अली के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी पुन्नन उर्फ जर्रार के घर दबिश दी।
पुलिस पुन्नन को हिरासत में लेकर लौटने लगी तो उसकी मां रिहाना ने जीप पर लटककर शोर मचा दिया। इस पर पुन्नन के परिजन और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस जीप रुकवा ली।
दरोगा आजाद अली और महिला दरोगा रघुबीर कौर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी जीप से उतारकर पीटा गया।
इस पर पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले, जबकि महिला दरोगा रघुबीर कौर को लोगों ने एक मकान में बंधक बना लिया। भीड़ ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर उसे नाले में फेंक दिया।
सूचना पर सीकरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी योगेश और हरपाल मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिए गए। उन दोनों ने भी किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। सीओ सदर कर्मवीर सिंह, सीओ जानसठ मुकेश मिश्र भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ते हुए महिला दरोगा को बंधनमुक्त कराया।
हमले में दरोगा आजाद अली, महिला दरोगा रघुबीर कौर, कांस्टेबल राहुल, सुरेंद्र, विजय, अमित, अशोक, संजीव, मुंतजिर और संदीप घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में दरोगा आजाद अली की तहरीर पर पुन्नन, उसकी मां रिहाना, बहन फरहीन, भाई आशु उर्फ सोनू के अलावा याकूब, मंगता, नदीम, चोना, गुलजार, नौशाद, शाहिद, फैजान और शबनूर के साथ ही 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हमले में महिला दरोगा समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस जीप भी तोड़फोड़ के बाद नाले में फेंक दी गई। मामले में 13 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दबिश के लिए गई थी टीम
बुधवार सुबह पुरकाजी पुलिस टीम ने दरोगा आजाद अली के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी पुन्नन उर्फ जर्रार के घर दबिश दी।
पुलिस पुन्नन को हिरासत में लेकर लौटने लगी तो उसकी मां रिहाना ने जीप पर लटककर शोर मचा दिया। इस पर पुन्नन के परिजन और अन्य लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस जीप रुकवा ली।
दरोगा आजाद अली और महिला दरोगा रघुबीर कौर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी जीप से उतारकर पीटा गया।
इस पर पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले, जबकि महिला दरोगा रघुबीर कौर को लोगों ने एक मकान में बंधक बना लिया। भीड़ ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर उसे नाले में फेंक दिया।
सूचना पर सीकरी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी योगेश और हरपाल मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर मोबाइल छीन लिए गए। उन दोनों ने भी किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना से हड़कंप मच गया। सीओ सदर कर्मवीर सिंह, सीओ जानसठ मुकेश मिश्र भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ते हुए महिला दरोगा को बंधनमुक्त कराया।
हमले में दरोगा आजाद अली, महिला दरोगा रघुबीर कौर, कांस्टेबल राहुल, सुरेंद्र, विजय, अमित, अशोक, संजीव, मुंतजिर और संदीप घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में दरोगा आजाद अली की तहरीर पर पुन्नन, उसकी मां रिहाना, बहन फरहीन, भाई आशु उर्फ सोनू के अलावा याकूब, मंगता, नदीम, चोना, गुलजार, नौशाद, शाहिद, फैजान और शबनूर के साथ ही 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment