Tuesday, January 14, 2014

'शिंदे ने दाऊद के करीबी से नहीं होने दी पूछताछ'

shinde interfered questioning businessman link with dawood ibrahim
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर सोमवार को कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सिंह का कहना है कि शिंदे ने आईपीएल में सट्टेबाजी स्कैंडल की जांच में हस्तक्षेप किया था।

साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नजदीकी एक बिजनेसमैन से पूछताछ से भी रोका था।

लश्कर के सदस्यों ने शिंदे को लिखी चिट्ठी

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सिंह ने दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का सहारा लेकर गृहमंत्री पर निशाना साधा।

उन्होंने दावा किया कि शिंदे के दफ्तर से दिल्ली पुलिस में एसएचओ की तैनाती के लिए अकसर कमिश्नर को निर्देश दिए जाते थे।

भाजपा नेता ने कहा कि ये केवल कुछ नियुक्तियों के लिए नहीं होता था बल्कि बड़े पैमाने पर पुलिस स्टेशनों में नियुक्ति के लिए किया जाता था।

उन्होंने कहा इसमें पैसों का लेनदेन कौन करता था, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि शिंदे के आवास से कई पर्चियां उनके पास आती थी।

सिंह ने दावा किया कि गृहमंत्री शिंदे ने दिल्ली पुलिस को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नजदीकी मुंबई के एक बिजनेसमैन से पूछताछ से भी रोक दिया था।

इस बिजनेसमैन से इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी स्कैंडल के संबंध में पूछताछ की जानी थी। हालांकि इस संदर्भ में शिंदे और आरके सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

No comments:

Post a Comment